मनोज भारती बने पीके के “जन सुराज पार्टी” के कार्यकारी अध्यक्ष

मनोज भारती इंडोनेशिया, तिमोर लेस्ते, यूक्रेन और बेलारूस में भारत के पूर्व राजदूत रह चुके हैं

0 153

पटना। जन सुराज अभियान आज गाँधी जयंती पर राजनीतिक दल के स्वरूप में परिवर्तित हो गए। पटना में वेटनरी कालेज का परिसर इसका साक्षी बना। प्रशांत किशोर समारोह का संचालन “जय बिहार जय-जय बिहार” के उद्घोष से किया। पांच हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला विशाल मंच से जन सुराज अभियान आज जन सुराज पार्टी में परिवर्तित हो गए । जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती बनाये गए जो सेवानिवृत्त भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (’88), भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में सचिव (प्रशासन), तथा इंडोनेशिया, तिमोर लेस्ते, यूक्रेन और बेलारूस में भारत के पूर्व राजदूत। इससे पहले म्यांमार, तुर्किये, नेपाल, नीदरलैंड और ईरान में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.