Browsing Tag

One Nation One Tax

लुप्त हो गये गांव के हस्त शिल्प और कुटीर उद्योग

दो दिन पहले मेरे टोले में एक 8-10 साल का लड़का साईकिल के कैरियर पर बांस से बनी चार टोकरियां लादे, बेंचने आया था। मैंने टोकरी की जब कीमत पूछी तो उसने कहा, पापा ने सौ रूपये में बेंचने को कहा है। उसका मतलब था सौ रूपये में एक टोकरी।

निठल्ले के प्रवचन

एक आदमी को कितना हलाल करोगे? जब व्यक्ति मजदूरी कर रहा है, वह भी टैक्स भर रहा है। कहां गया था- वन नेशन, वन टैक्स। इस काम को सरकार कर नहीं सकी तो अब वन नेशन, वन इलेक्शन का नारा है। जबकि सरकार भी जानती है कि यह व्यवहारिक नहीं है